रांची/गुमला. कामडारा (गुमला) थाना स्थित लोयंगा गांव के समीप रांची-सिमडेगा मुख्य पथ पर बुधवार की देर शाम ट्रक ने स्कूटी सवार तीन युवकों को कुचल दिया. घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक घायल है. मृतकों में कामडारा के सुरहू नवाटोली निवासी शिवनंदन सिंह (34) एवं दशरथ सिंह (35) शामिल हैं. वहीं बबलू सिंह (30) गंभीर रूप से घायल हो गये.
तीनों युवक एक ही स्कूटी पर सवार थे
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक ही स्कूटी से लोयंगा बाजार घूमने गये थे. वहां से लौटने के क्रम में ट्रक ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद तीनों को रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दशरथ सिंह एवं शिवनंदन सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं बबलू सिंह की गंभीर स्थिति की देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

