पिपरवार. मॉनसून की पहली बारिश में ही पिपरवार की सपही नदी का छलका पुल व दामोदर नद का टेढ़ी पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद इनसे आवागमन बंद है. एहतियात के तौर पर प्रबंधन ने मरम्मत होने तक दोनों पुलों को ब्लॉक कर दिया है. सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन ट्रांसपोर्टिंग पुलों से किया जा रहा है. लेकिन दामोदर नद के ट्रांसपोर्टिंग पुल की स्थिति काफी जर्जर है. पूरे पुल में जहां-तहां गड्ढे बन गये हैं. सरिया बाहर निकल आये हैं. कई जगहों पर पुल अत्यंत खराब है. इससे वाहनों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, बाइक सवार इन गड्ढों में उलझ कर चोटिल हो रहे हैं. इस पुल से भारी वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में बाइक सवारों के भारी वाहनों के चपेट में आने की भी हमेशा आशंका बनी रहती है. चूंकि यह पुल कई गांवों की एक बड़ी आबादी को जोड़ता है. इसलिए इस पुल से ग्रामीणों का आवागमन होता रहता है. इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रबंधन से टेढ़ी पुल को अतिशीघ्र मरम्मत कर चालू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है