रांची. राष्ट्र प्रथम अभियान के समर्थन में ट्रिपल आइटी रांची ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. संस्थान के निदेशक प्रो राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्च में सभी संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं, अधिकारी व कर्मचारी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. पदयात्रा संस्थान के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर बीआइटी मोड़ तक गयी और फिर संस्थान वापस आयी. मौके पर निदेशक ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से इंडियन आर्म्ड फोर्सेस ने अपने पराक्रम, सैन्य सामर्थ्य एवं तकनीकी कौशल क्षमता का कुशल प्रदर्शन किया. इसमें भारत की टेक्नोलॉजी ने अभूतपूर्व सहयोग दिया. मौके पर एसोसिएट डीन डॉ जितेंद्र मिश्र, प्रभारी कुलसचिव डॉ जयदीप पति, कार्यक्रम के संयोजक डॉ गौरव सुंदरम, सहायक कुलसचिव रूपेश वर्मा, उप कुलसचिव एमएस चांपिया, डॉ अंकिता कुमारी, डॉ नुपूर, डॉ कीर्ति, डॉ पूजा घोष, डॉ किशोर बाबू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

