पिपरवार. भाजपा पिपरवार मंडल कार्यकर्ताओं की बैठक बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में रविवार को अरुण सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 12 अगस्त को कल्याणपुर में तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है. इस बार तिरंगा यात्रा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के पराक्रम के लिए निकाला जायेगा. श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अभी से लग जाने की अपील की. बैठक के अंत में कार्यकर्ताओं के बीच तिरंगा का वितरण किया गया. मौके पर धनराज भोगता, रवींद्र कुमार सिंह, लक्ष्मण मंडल, सुखी गंझू, रीना देवी, अनिल पांडेय, कृष्णा प्रसाद, जगदीश महतो, शीतल उरांव, संजय भोगता, करण कुमार, वासुदेव गंझू, आर्यन कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

