: स्टूडेंट क्रिश्चियन मूवमेंट ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यक्रम का दूसरा दिन संवाददाता, रांची स्टूडेंट क्रिश्चियन मूवमेंट ऑफ इंडिया (एससीएमआइ) का क्षेत्रीय कार्यक्रम (सेमिनार) बरियातू स्थित डॉन बॉस्को में हुआ. मंगलवार को सेमिनार का दूसरा दिन था. थीम लैंड आइडेंटिटी एंड लीडरशिप थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में एक्टिविस्ट ग्लैडसन डुंगडुंग ने कहा कि आदिवासी ही सबसे बड़े लोकतांत्रिक लोग हैं, जो यहां के मूल निवासी हैं. उन्होंने कहा कि जमीन के बिना हमारा अस्तित्व नहीं है. आज पूरी दुनिया में आदिवासियों की विशेष पहचान है. आदिवासी भाषाएं हमें पूरी दुनियां में विशेष बनाती है. ग्लैडसन ने कहा कि आदिवासी इस देश के पहले नागरिक हैं. आदिवासियत में रूढ़ियों का काफी महत्व है, इसलिए इसे समझने की जरूरत है. इससे पूर्व अधिवक्ता आशीष गुड़िया ने आदिवासी एवं झारखंड से जुड़े मामलों के कानूनों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कानून की जानकारी जरूर रखें. कार्यक्रम की शुरुआत तोरपा यूनिट के सदस्यों के आराधना के साथ हुई. कार्यक्रम में रांची, तोरपा, खूंटी, कामडरा सहित अन्य स्थानों से 85 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए. कार्यक्रम में एससीएमआइ झारखंड बिहार के प्रोग्राम सेक्रेटरी उत्तम गुड़िया, महिमा गोल्डेन बिलुंग, अलका रानी बेसरा, शशिकांत होरो, प्रो विलियम बोदरा, पश्चिम बंगाल के प्रोग्राम सेक्रेटरी अमन अधिकारी, बादल गुड़िया, एमन टोपनो, संजय टोपनो, जसलीन सुरीन, नुपूर केरकेट्टा, सुरक्षा बाड़ा, अलबेला वर्षा, अमन भेंगरा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

