25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद आज, JLKM ने किया समर्थन

Jharkhand Bandh: आदिवासी बचाओ मोर्चा और केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आज झारखंड बंद का ऐलान किया गया है. बुधवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद का असर रहेगा. जेएलकेएम ने भी बंद का समर्थन किया है. इस दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर संगठन सड़कों पर उतरेंगे.

Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप के विरोध में आज आदिवासी संगठनों ने झारखंड बंद बुलाया है. इसका ऐलान आदिवासी बचाओ मोर्चा और केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली बचाओ मोर्चा की ओर से किया गया है. बंद से पूर्व कल शाम को रांची में मशाल जुलूस निकाला गया. यह बंद सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप हटाने की मांग को लेकर बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार, चार जून को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद का आह्वान किया गया है.

रांची में निकाला गया मशाल जुलूस

मंगलवार को रांची में निकाला गया मशाल जुलूस
मंगलवार को रांची में निकाला गया मशाल जुलूस

बता दें कि मंगलवार को आदिवासी संगठनों के लोग शाम में रांची स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम में जुटे. इसके बाद वहां से मशाल लेकर नारे लगाते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि किसी भी हालत में सिरमटोली रैंप को सरना स्थल के सामने से शिफ्ट करना होगा. जब तक यह काम नहीं हो जाता, उनका विरोध जारी रहेगा. बंद के दौरान दवा दुकान, आवश्यक सेवाएं, शवयात्रा एंबुलेंस, हॉस्पिटल जानेवाले मरीजों को छूट रहेगी.

इसे भी पढ़ें झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

बंद को मिला जेएलकेएम का समर्थन

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने आदिवासी बचाओ मोर्चा के झारखंड बंद को समर्थन दिया है. इसे लेकर मंगलवार को ऑक्सीजन पार्क में कहा कि इस बंद का पार्टी नैतिक समर्थन करती है. झारखंड सरकार से सभी मांग को पूरी करने की मांग करती है.

इन मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेंगे संगठन

आदिवासी संगठन सिरमटोली फ्लाईओवर रैंप विवाद, आदिवासियों के धार्मिक स्थल मारंग बुरू, पारसनाथ पहाड़ गिरिडीह, लुगुबुरू, मुड़हर पहाड़, दिवरी दिरी के अस्तित्व को बचाने समेत कई मांगों को लेकर सड़क पर उतरेंगे. इस दौरान पेसा कानून, आदिवासियों की जमीन लूट, धार्मिक न्यास बोर्ड, नियोजन नीति, लैंडबैंक, ट्राइबल यूनिवर्सिटी, भाषा संस्कृति, शराबबंदी जैसे मुद्दों को भी उठाया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather Alert: 24 घंटे में बढ़ेगा तापमान, इन 8 जिलों में गरज के साथ वज्रपात की आशंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel