मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज एवं आसपास के नावाडीह, हेसालौंग, धमधमियां, करकट्टा, खलारी बाजार टांड़ आदि जगहों पर संधि बलि के अष्टमी पूजा संपन्न हो गयी. लपरा पूजा पंडाल में आयोजित शारदीय नवरात्र के आठवें दिन महाअष्टमी पूजन में पुष्पांजलि देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पूरे भक्ति भाव से श्रद्धालुओं ने माता के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना की. मंगलवार को दोपहर लगभग 1.45 बजे संधि बलि जयकारों के बीच संपन्न हुई. माता के अलौकिक दर्शन हेतु भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं संध्या मे आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

