15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड पर ठप रहा ट्रेनों का परिचालन

बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शनिवार सुबह पांच बजे से पूरी तरह ठप रहा.

पिपरवार. कुड़मी समाज के रेल टेका-डहर छेका आंदोलन के कारण बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शनिवार सुबह पांच बजे से पूरी तरह ठप रहा. आंदाेलन में शामिल हजारों की संख्या में समाज की महिलाएं व पुरुष राय स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर बैठे रहे. आंदोलनकारी कुड़मी जाति को अनुसूचित जन जाति में शामिल करने व कुड़मी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन की वजह से बीडीएम अप पैसेंजर कोले स्टेशन में व पलामू एक्सप्रेस डाउन टोरी स्टेशन पर सुबह में खड़ी थी. संबलपुर-जम्मूतवी डाउन एक्सप्रेस ट्रेन को टोरी से रूट डायवर्ट कर भाया रांची संबलपुर भेजा गया. आंदोलन को देखते हुए रेल प्रबंधन ने दोपहर में बुलेटिन जारी कर इस मार्ग से गुजरने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया. जानकारी के अनुसार आंदोलन की वजह से इस रूट से लगभग एक सौ मालगाड़ियों परिचालन नहीं हो सका. उन्हें विभिन्न स्टेशनों में खड़ा करके रखा गया है. जानकारी के अनुसार राय स्टेशन पर बड़ी संख्या में आरपीएफ व झारखंड पुलिस की तैनाती की गयी है. पिपरवार कोयलांचल के अलावा दूसरे जिलों से भी कुड़मी समाज के लोग राय स्टेशन पहुंच कर आंदोलन में शामिल हुए हैं. सैकड़ों की संख्या में समाज की महिलाएं रेल ट्रैक पर परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ झूमर नृत्य कर रही थीं. कुड़मी समाज द्वारा पहले से इतने लोगों के भोजन-पानी की व्यवस्था की गयी थी. जानकारी के अनुसार एक रणनीति के तहत शाम होते ही दूर दराज के क्षेत्रों से आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों की वापसी शुरू हो गयी है. लेकिन उनकी जगह पर आसपास के ग्रामीण इलाकों से लोगों का स्टेशन में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी ने आंदोलकारियों से रेल ट्रैक से हटने की अपील की, ताकि दूसरे स्टेशन में फंसे ट्रेनों को उनके गंतव्य तक भेजा जा सके. पर, इसका कोई नहीं दिखा. जानकारी के अनुसार आंदोलनकारियों द्वारा स्टेशन में किसी भी तरह की रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं की.

रेल टेका-डहर छेका आंदोलन

बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड से लगभग एक सौ मालगाड़ियों परिचालन नहीं हो सका

राय स्टेशन में रेलवे ट्रैक पर कुड़मी समाज की महिलाओं ने किया झूमर नृत्य

आंदोलन की वजह से इस रूट की सभी ट्रेन रद्द

बीडी कोले में और पलामू एक्सप्रेस ट्रेन टोरी में फंसी

राय स्टेशन पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की थी तैनाती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel