16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में ट्रेलर ने ले ली 4 जानें, टाटीसिल्वे में ट्रेलर पलटने से घंटों सड़क जाम, गढ़वा में थाना प्रभारी को खदेड़ा

Trailers Overturned in Jharkhand: झारखंड के सरायकेला-खरसावां, गढ़वा और रांची जिले में तीन ट्रेलर हादसे हुए. गम्हरिया के कांड्रा थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर घर पर पलट गया. इसमें दबकर पिता-पुत्री की मौत हो गयी. गढ़वा में एक तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रेलर के पलटने से 2 युवकों की मौत हो गयी. वहीं, रांची के टाटीसिल्वे में एक ट्रेलर पलटने के बाद आवागमन बाधित हो गया. गढ़वा में हुए हादसे के बाद हजारों ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को खदेड़ दिया. थाना प्रभारी ने भागकर जान बचायी.

Trailers Overturned in Jharkhand| गम्हरिया से प्रियरंजन, रंका से नंद कुमार : झारखंड में ट्रेलर ने 4 जानें ले ली हैं. सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में ट्रेलर एक घर पर पलट गया, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, गढ़वा में एक ट्रेलर की चपेट में आने से 2 भाइयों की मौत हो गयी. वहीं, रांची के टाटीसिल्वे में एक ट्रेलर बीच सड़क पर पलट गया, जिसकी वजह से घंटों सड़क जाम रही. गढ़वा में हादसे के बाद लोगों ने रोड जाम कर दिया. जाम हटाने पहुंचे थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया.

पालोबेड़ा में घर के ऊपर पलटा गिट्टी लदा हाइवा, पिता-पुत्री की मौत

जमशेदपुर से सटे गम्हरिया के कांड्रा थाना सह सरायकेला प्रखंड अंतर्गत हुदू पंचायत के पालोबेड़ा में रविवार को एक गिट्टी लदा हाइवा एक घर के ऊपर पलट गया. इस घटना में बीरबल मुर्मू (28) और उसकी ढाई साल की बेटी अनुश्री मुर्मू की मौके पर ही मौत हो गयी. बीरबल की पत्नी को भी हल्की चोट लगी है. घटना से लोगों में आक्रोश है. घटना की सूचना पाकर पहुंची कांड्रा थाने की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी.

Trailers Overturned in Jharkhand: रंका में हादसे में 2 भाइयों की मौत

गढ़वा जिले के रंका-रमकंडा मार्ग पर रंका थाना से 600 मीटर की दूरी पर बोईला मोड़ के पास रविवार अहले सुबह करीब 5:15 बजे गिट्टी लदा ट्रेलर पलटने से दबकर 2 युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक चचेरे भाई थे. मृतकों की पहचान मानपुर गांव के केड़िया महुआ टोला निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र राजू कुमार रवि (20) और नंदु राम के पुत्र अनिल कुमार रवि (19) के रूप में हुई है.

Trailers Overturned In Jharkhand Ranka Road Jam
रंका-रमकंडा रोड को ग्रामीणों ने किया जाम. फोटो : प्रभात खबर

युवकों के शवों की हालत देख फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर गांव एवं आसपास के हजारों लोग घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों और ग्रामीणों के पहुंचने से पहले पुलिस ने दोनों युवकों के धड़ से कटे आधे हिस्से को निकालकर गढ़वा भेज दिया. मृतकों के शरीर के शेष हिस्से को जेसीबी मशीन से ट्रेलर में लदे गिट्टी को खाली करवाकर और क्रेन से ट्रेलर को उठाकर निकाला गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुस्साये ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को खदेड़ा, 7 घंटे रोड जाम

मौके पर मौजूद थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी पर ग्रामीणों ने अपने गुस्से का इजहार किया. उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया गया. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने सरसों के खेत में भागकर जान बचायी. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों युवकों के शवों को मंगाने की मांग करते हुए थाने का घेराव किया. इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने थाना मोड़ के पास गढ़वा-अंबिकापुर एनएच 343 को 7 घंटे तक जाम कर दिया.

Trailers Overturned In Jharkhand Ranka Road Jam News
दुर्घटना की सूचना मिलते ही हजारों लोगों ने रोड को कर दिया जाम. फोटो : प्रभात खबर

छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाले वाहनों की लगी लंबी कतार

इससे छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इस मार्ग से यात्रा करने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक दोनों युवकों के शव नहीं लाये जाते, थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी को निलंबित नहीं किया जाता और उपायुक्त घटनास्थल पर नहीं आते, सड़क जाम रहेगी. इसकी सूचना मिलने पर एसडीओ रुद्र प्रताप, एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, सीओ शिवपूजन तिवारी, पुलिस निरीक्षक अभिजीत गौतम, भंडरिया पुलिस निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान वहां पहुंचे.

Trailers Overturned In Jharkhand Ranka Road Jam Crane
क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाकर निकाले गये युवकों के शव. फोटो : प्रभात खबर

मुआवजा का आश्वासन मिलने के बाद खाली की सड़क

चक्का जाम कर रहे लोगों ने उनकी एक न सुनी. बाद में पूर्व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश कुमार सिंह, पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से एसडीओ, एसडीपीओ और सीओ से वार्ता हुई. मृतकों के परिजनों को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने सड़क खाली कर दी. प्रशासन की ओर से दाह संस्कार के लिए मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए और पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की ओर से 10-10 हजार रुपए तत्काल दिये गये.

अन्य राज्य में मजदूरी करते हैं मृतकों के पिता

दोनों मृतकों के पिता दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं. दोनों अत्यंत गरीब हैं. मृतकों के दादा रामपति राम ने बताया कि दोनों युवकों ने सिपाही भरती का फॉर्म भरा था. दौड़ की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गांव तथा आस-पास में कोई फील्ड नहीं होने की वजह से दोनों रंका-रमकंडा पथ पर दौड़ते थे. मॉर्निंग वॉक कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि तेज रफ्तार गिट्टी लदा ट्रेलर ने बोइला मोड़ के पास असंतुलित होकर पलट गया. दोनों युवक ट्रेलर के नीचे दब गये. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ें

सरायकेला में दिखा मौत का मंजर, डंपर के पलटने से एक परिवार उजड़ा, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

जुगाड़ गाड़ी के पलटने से चाकपाड़ा के एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

चुटूपालू घाटी में पाइप लदा ट्रेलर पलटा, चालक घायल

Giridih News: अनियंत्रित होकर पलटा बालू लदा ट्रेलर, तीन दुकानें क्षतिग्रस्त

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel