रांची.
वर्ष 2017-18 में मोरहाबादी में 22 करोड़ की लागत से टाइम स्क्वायर का निर्माण किया गया था. नगर विकास विभाग की कंपनी जुडको द्वारा इसका निर्माण कराया गया था. इसके तहत मोरहाबादी में स्टेज (मंच) बनाया गया था और 11 एलइडी टीवी स्क्रीन लगाये गये थे. रंगीन लाइट भी लगायी गयी थी. इसके बाद जुडको ने इसे रांची नगर निगम को सुपुर्द कर दिया था. अब इस स्टेज को तोड़ा जा रहा है.स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर स्टेज से होता था झंडोत्तोलन
रांची में स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर राजकीय कार्यक्रम में राज्यपाल व मुख्यमंत्री इसी स्टेज से झंडोत्तोलन करते थे. कई बार अलग से स्टेज बनाकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है.
प्रदर्शनकारियों ने बना लिया था डेरा
मोरहाबादी मैदान में आने वाले विभिन्न संगठनों के प्रदर्शनकारियों ने इस स्टेज को अपना डेरा बना लिया था. स्टेज पर ही वे सोते थे. पुलिस महकमा ने यहां विधि-व्यवस्था की समस्या उठायी थी. इसके बाद रांची जिला प्रशासन ने इसे हटाने का आदेश दिया था. भवन प्रमंडल रांची-1 द्वारा एक निविदा चार अप्रैल को निकाली गयी, जिसकी प्राक्कलित राशि 7.76 लाख रखी गयी थी. इसी निविदा के तहत जिला प्रशासन के आदेश से मोरहाबादी से स्टेज को स्थायी रूप से हटाया जा रहा है. हालांकि, इसके लिए न तो नगर विकास विभाग, न ही जुडको और न ही रांची नगर निगम से अनुमति ली गयी.
एलइडी टीवी स्क्रीन रहेगी
बताया गया कि फिलहाल एलइडी स्क्रीन मोरहाबादी मैदान में लगी रहेगी. इसे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को सौंपने की तैयारी चल रही है. ताकि, सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रसारण टीवी स्क्रीन पर हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

