15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बनहे फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन बनी टाइगर बिल बघलता की टीम

फाइनल मुकाबला टाइगर बिल बघलता, चतरा ने जीत कर खिताब पर कब्जा कर लिया है.

पिपरवार. बीएसएस क्लब के सौजन्य से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टाइगर बिल बघलता, चतरा ने जीत कर खिताब पर कब्जा कर लिया है. किचटो पंचायत के बनहे मैदान में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टाइगर बिल बघलता बनाम नया टोली मांडर, रांची के बीच खेला गया. दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से मैच काफी रोमांचक हो गया. निर्धारित समय पर दोनो ही टीमों द्वारा गोल नहीं करने पर रेफरी काे पेनल्टी शूट ऑउट के माध्यम से हार-जीत का निर्णय कराना पड़ा. इसमें टाइगर बिल बघलता चतरा की टीम 2-1 गोल से मैच जीत गयी. टूर्नामेंट समापन समारोह के मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस आयोजन में खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेल कर समाज को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की सीख दी है. उन्होंने कहा मैं पिछले 20 वर्षों से यहां आ रहा हूं. इसलिए यहां की प्रत्येक समस्याओं से अवगत हूं. बहुत जल्द विकास कार्य धरातल पर दिखने लगेगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण मंडल, मुखिया संगीता देवी, पंसस इन्ना कुमारी, कृतन महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा, आजसू नगर अध्यक्ष विनोद सिंह, सचिव मोहन कुमार, रविशंकर जायसवाल, रामलाल महतो, प्रकाश महतो, भोला गंझू, नरेश महतो, अजय गंझू, प्रदीप महतो, रॉकी मुंडा, मुंशी गंझू, रूपलाल महतो, मणिलाल महतो, अंगद महतो, अजय महतो, फुलचंद उरांव, नीतीश उरांव, गुड़िया देवी, रजना देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel