बेड़ो.
नरकोपी थाना क्षेत्र बेयासी गांव के डुगडुगिया मैदान स्थित प्रोजेक्ट हाई स्कूल से 19 अगस्त को चोरी के तीन आरोपियों को पुलिस ने सामान के साथ गिरफ्तार किया. गौरतलब हो कि स्कूल के छात्रावास के लिए 40 बेड व अन्य सामान की चोरी हुई थी. मामले में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने नरकोपी थाना में कांड संख्या 28/25, धारा 303(2) अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके आधार पर थाना प्रभारी नागेश्वर साव के नेतृत्व में बल ने कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल इजराइल अंसारी पिता सजीव अंसारी ग्राम डोरंडा पिपरटोली थाना नरकोपी, अली मोहम्मद अंसारी पिता जुमाली ग्राम एड़चोरो थाना नगड़ी व चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी मालिक शुभम कुमार पिता मदन साहू ग्राम दड़दाग थाना ओरमांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में रांची भेज दिया. पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन व लोहे की 37 बेड बरामद कर लिया है.बेड़ो 1, पुलिस हिरासत में आरोपी.
-2 मैक्स पिकअप व बरामद सामान.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

