रांची. जगन्नाथपुर थाना के बाहर महिला को केस उठाने व जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में कटहल कोचा निवासी अंजली कच्छप ने जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि चार मार्च को सुनवाई के लिए हाइकोर्ट गयी. तब वहां भी संदीप कच्छप की मां सुसाना कच्छप व अन्य महिला-पुरुष पीछा कर रहे थे. जब इसकी सूचना देने जगन्नाथपुर थाना जा रही थी तब सुसाना कच्छप व उसकी बेटी बेरोनिका कच्छप, होलिका देवी, नैना देवी, चंद्रिका पितरुष मसीह व अन्य लोग पीछा करते हुए थाना गेट तक आये. धमकी दी कि कोर्ट से केस उठा लो, नहीं तो मारकर फेंकवा देंगे. इसके बाद गाली-गलौज व हाथापाई की. हल्ला सुनकर थाना के कुछ पुलिसकर्मी बाहर आये, तो आरोपी भाग गये.
घर का ताला तोड़कर टीवी व नकदी की चोरी
रांची. न्यू एजी को-अॉपरेटिव कॉलोनी स्थित घर से टीवी व नकदी की चोरी को लेकर ब्रजेश कुमार शर्मा ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि चार मार्च की दोपहर 2.15 बजे घर बंद कर अपने भाई अवधेश कुमार शर्मा के साथ ओला कैब से टैगोर हिल के समीप डॉ आरसी मिश्र के यहां गये थे. डॉक्टर से चिकित्सकीय परामर्श लेने के बाद शाम 6.50 बजे ओला कैब से घर लौटे. तब घर में चोरी की घटना का पता चला. चोर दो गेट का ताला तोड़कर टीवी और लगभग सात-आठ हजार नकद चुरा ले गये थे. बाकी सामान बिखेर दिया था. जून 2024 में भी घर में चोरी का प्रयास किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है