रांची.
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से 30 मई तक झारखंड के कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. वहीं, कई इलाकों में गर्मी व उमस से लोग बेहाल रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार, 28 मई को गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां व रांची के कुछ हिस्सों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसको लेकर विभाग ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई को संताल परगना के सभी जिलों में बारिश हो सकती है. जबकि, 30 मई को गिरिडीह, देवघर, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहेबगंज व पाकुड़ में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कई स्थानों पर वज्रपात की भी संभावना है. राजधानी रांची में दोपहर बाद आकाश में बादल छाये रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 65 मिमी बारिश हजारीबाग में हुई.सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे
पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण राज्य के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे है. मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक गोड्डा में 37.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

