10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: बाइक की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपये की चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Jharkhand News: बिनोद गंझू की मोटर साइकिल की डिक्की का लॉक तोड़कर दो लाख रुपये की चोरी कर ली गयी. चोर दो की संख्या में थे. एक चोर पैसे की चोरी कर रहा था, वहीं दूसरा चोर हेलमेट पहने पल्सर मोटर साइकिल स्टार्ट कर रेकी कर रहा था.

Jharkhand News: रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धुर्वामोड़ स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के निकट आरएस ट्रेडर्स नामक छड़ सीमेंट की दुकान के ठीक सामने खड़ी बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल की डिक्की का लॉक तोड़कर चोरों ने बिनोद गंझू के दो लाख रुपये उड़ा लिए. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. इधर, पीड़ित परिवार इस वारदात से आहत है.

दो चोरों ने उड़ाए रुपये

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के चीनाटांड़ निवासी बिनोद गंझू अपनी मां संचरिया देवी के साथ सोमवार को खलारी स्थित बैंक ऑफ इंडिया गया था. वहां से दो लाख की निकासी कर बिनोद अपनी मां को लेकर वापस मैक्लुस्कीगंज लौटकर आरएस ट्रेडर्स छड़ सीमेंट की दुकान पर गया और अपनी मोटरसाइकिल को ठीक दुकान के सामने खड़ी कर सीमेंट आदि का कीमत पूछ कर सड़क की दूसरी ओर एक दुकान पर गया. इसी क्रम में घात लगाए दो चोरों ने बिनोद गंझू की मोटर साइकिल की डिक्की का लॉक तोड़कर दो लाख रुपये नकद चुरा लिए. चोर दो की संख्या में थे. एक पैसे की चोरी कर रहा था वहीं दूसरा चोर हेलमेट पहने पल्सर मोटर साइकिल स्टार्ट कर रेकी कर रहा था.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव: 305 पंचायतों में 4 चरणों में होंगे चुनाव, 3631 बूथों पर होगी वोटिंग, बोले रांची डीसी

तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद

आरएस ट्रेडर्स दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद है. चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में जेआरजीबी बैंक के निकट चोरों की सीधी टक्कर एक स्कूटी सवार से हो गयी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार दोनो मोटर साइकिल सवार बीच सड़क पर गिरे भी थे, लेकिन उसके बाद अपने-अपने रास्ते चलते बने. थोड़ी देर बाद जब बिनोद गंझू अपनी मां के साथ वापस अपनी मोटर साइकिल के पास आया तो डिक्की खुला देखा. जल्द ही समझ में आ गया कि किसी ने उसके पैसों की चोरी कर ली है. चोरी की इस घटना की जानकारी आरएस ट्रेडर्स दुकान के मालिक रौशन गिरी को दी व तुरंत मैक्लुस्कीगंज थाना को भी सूचित किया गया.

Also Read: झारखंड में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर नकेल!शिक्षकों की होगी बंपर बहाली, बोले शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह ने घटना की सूचना पर स्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल के लिए सीसीटीवी फुटेज लिया. भुक्तभोगी बिनोद गंझू से पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को बॉर्डर इलाकों में सर्कुलेट कर दिया गया है. पिछले वर्ष भी खलारी अग्रवाल क्लॉथ स्टोर के सामने इसी तरह की घटना हुई थी. एक महिला खलारी बैंक ऑफ इंडिया से अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे निकाल कर जा रही थी, जिसे दो बाइक सवार चोरों ने डिक्की में रखे पैसों से भरा थैला लेकर चलते बने थे. ये घटना भी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी थी. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों घटना का फुटेज खंगाला जा रहा है. इस घटना के बाद से भुक्तभोगी परिवार आहत है. शनिचरिया देवी ने बताया कि उसके पति भोला गंझू का निधन अज्ञात बीमारी से हो गया था. वह उनके कमाए हुए पैसों से घर बनाना चाहती थी, लेकिन इस घटना ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया है.

रिपोर्ट: रोहित कुमार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel