मांडर.
पुलिस ने ब्राम्बे चौक पर गुलजार मोबाइल दुकान में एक सप्ताह पूर्व हुई चोरी का खुलासा कर लिया है. दुकान में चोरी की घटना को रातू के बानापीरी निवासी जुल्फान आदम अंसारी ने अंजाम दिया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी का नया व पुरानी मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है. उक्त जानकारी शनिवार को खलारी डीएसपी आरएन चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि 17 अक्तूबर की रात को गुलजार मोबाइल दुकान में एस्बेस्टस तोड़ कर आरोपी ने चोरी की. जिसके बाद संचालक गुलजार अंसारी ने मांडर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने नकद पांच हजार सहित साढ़े तीन लाख रुपये का मोबाइल व अन्य सामान की चोरी का उल्लेख किया था. थाना प्रभारी मनोज करमाली के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से जुल्फान आदम अंसारी उर्फ जुल्फान अंसारी को रातू के बानापीरी घर से उसे गिरफ्तार किया. उसके घर में एक पिट्ठू बैग व बोरा में रखा सभी सामान बरामद कर लिया.मांडर 1, चोरी की घटना की जानकारी देते डीएसपी व थाना प्रभारी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

