Birsa Munda Airport: एयरपोर्ट पर यात्रियों के कीमती सामानों की सुरक्षा एक आम चिंता बन गयी है. हाल के दिनों में बैग का ताला तोड़े या खोले बिना कीमती सामान चोरी होने की घटनाएं होने की काफी शिकायतें आ रही हैं. ताजा घटना इंडिगो के दिल्ली-रांची विमान से यात्रा करनेवाले यात्री प्रियव्रत चक्रवर्ती के साथ हुई है.
बैग ऊपर से सही सलामत, लेकिन चेन गायब
घटना के संबंध में प्रियव्रत चक्रवर्ती ने बताया कि बीते बुधवार की शाम 6:10 बजे की फ्लाइट से दिल्ली से रांची आने के क्रम में उन्होंने चेकिंग और बोर्डिंग करायी. उन्होंने अपने लैपटॉप बैग में 36.6 ग्राम की सोने की चेन रखी थी, जिसका मूल्य करीब 4 लाख रुपये है. बैग में लॉक भी लगा हुआ था. जब वे रांची अपने घर पहुंचे, तो बैग खोलने पर पता चला कि उनकी सोने की चेन गायब है. जबकि, बैग ऊपर से सही सलामत था, लॉक भी नहीं टूटा था.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने से किया इंकार
अगले दिन गुरुवार को प्रियव्रत चक्रवर्ती बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे और शिकायत की. वहां कहा गया कि हम कुछ नहीं कर सकते, आप थाने में शिकायत दर्ज करायें. इसके बाद वह 8:30 बजे एयरपोर्ट थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराने चाहा, लेकिन थाने में एफआइआर लेने से इनकार कर दिया गया. बाद में उन्होंने ऑनलाइन दिल्ली पुलिस को एफआइआर दर्ज करायी. वहीं, एफआइआर की कॉपी नागर विमानन मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और एयरपोर्ट प्रबंधन को भेजी गयी है. इसमें सीसीटीवी फुटेज की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है.
इसे भी पढ़ें
बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, 14 तक गरज के साथ वर्षा संभव, 15 को 9 जिलों में येलो अलर्ट
रांची में मूसलाधार बारिश, खूंटी, धनबाद समेत 13 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
हिमालय से झारखंड होते हुए आंध्रप्रदेश की ओर बढ़ रहा ट्रफ, जानें कैसा रहेगा 12 सितंबर का मौसम

