13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री के संदेश से सजा शिलापट्ट को युवक ने तोड़ दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक संदेशो से सजा एक शिलापट्ट शनिवार की रात मोहननगर काॅलोनी के एक युवक ने तोड़ दिया है.

डकरा. आजादी का अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणादायक संदेशो से सजा एक शिलापट्ट शनिवार की रात मोहननगर काॅलोनी के एक युवक ने तोड़ दिया है. यह शिलापट्ट डकरा मोहननगर काॅलोनी स्थित छठ तालाब के नजदीक 12 अगस्त 2023 को लगाया गया था, जिसके माध्यम से आम लोगों को समय का सदुपयोग और देश के शहीदों के प्रति समर्पण भाव प्रदर्शित करने का संदेश लिखा हुआ था. यहां सीसीएल द्वारा छठ घाट के लिए एक स्टेज बनवाया गया है और दूसरी तरफ पृथ्वीराज चौहान चौक निर्माण के लिए चबूतरा बनाने के काम का शिलान्यास पिछले दिनों देश के रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने किया है. शिलापट्ट तोड़ने वाले युवक ने किस उद्देश्य से उसे तोड़ा है, इसके बारे में कुछ प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मना करने पर वह लोगों से भिड़ गया और अंजाम भुगतने की धमकी देने लगा. इसके बाद मना करने वाले लोगों ने चुप रहना ही बेहतर समझा. बाद में अपने आप को सामाजिक कार्यकर्ता कहने वाले काॅलोनी के कुछ लोग घटनास्थल पर आये और युवक को समझाया कि टूटा हुआ शिलापट्ट को ठिकाना लगा दो नहीं तो कानूनी प्रक्रिया में फंस जाओगे. इसके बाद शिलापट्ट को फेंक दिया गया और जिस स्थान पर शिलापट्ट लगा हुआ था उस जगह को भी साफ कर दिया गया. दबी जुबान इस मामले को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel