खलारी. सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत पुरनाडीह परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रथम पाली एवं जनरल शिफ्ट के सैकड़ों कामगारों ने संडे एवं पीएचडी (पेड हॉलिडे) से जुड़े मुद्दों को लेकर गेट मीटिंग आयोजित की. गेट मीटिंग के दौरान मजदूरों ने प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले लगभग एक वर्ष से संडे और पीएचडी को लेकर परेशान हैं. कहा कि प्रबंधन का छल अब नहीं चलेगा और सामूहिक अवकाश के माध्यम से अपनी ताकत का परिचय देंगे. वहीं इस दौरान कामगारों द्वारा निर्णय लिया गया कि संडे को सभी मजदूर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और सुबह छह बजे से ही आकर जिन मजदूरों को संडे ड्यूटी दी जाएगी उन्हे भी सामूहिक अवकाश में रहने के लिए समझाने का कार्य किया जाएगा, ताकि सभी एकजुट होकर संघर्ष कर सकें. गेट मीटिंग में मजदूरों ने एक स्वर में निर्णय लिया कि यदि सभी को संडे का लाभ मिलेगा तभी वे संडे ड्यूटी करेंगे, अन्यथा कोई भी मजदूर ड्यूटी नहीं करेगा. गेट मीटिंग में बहुरा मुंडा, बालेश्वर उरांव, महेंद्र उरांव, रोहित गंझू, इब्राहिम अंसारी, गणेश मोदी, जीतू बावरी, गरुला गंझू, दशरथ उरांव, महावीर उरांव, रॉबिन, संजय गंझू, मनबहल गंझू, टोपनो, ईश्वर लोहार, संतोष उरांव, मिंटू गंझू, कुलदीप ठाकुर, विनय उरांव, चंदू मुंडा, जसमणी उरांव, उषा देवी, सरिता देवी, ललिता देवी, ललिता भगत, हीरामणि कुमारी, रेखा खलखो, रेखा देवी, जसोदा देवी, शांति उरांव, इतवारिया उरांव, रातों उरांव, कोशिला देवी समेत सैकड़ों मजदूर एवं विस्थापित उपस्थित थे.
पुरनाडीह परियोजना कार्यालय के समक्ष हुई गेट मीटिंग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

