वरीय संवाददाता, रांची
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली की बोर्ड ऑफ स्टडीज-ऑपरेशन के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय मेगा सीए स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस का समापन रविवार को हुआ. संस्थान के सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए (डॉ) अनुज गोयल ने सीए विद्यार्थियों के लिए संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जा रही आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं, डिजिटल लर्निंग संसाधनों, उन्नत ट्रेनिंग मॉड्यूल्स, अंतरराष्ट्रीय अवसरों और छात्रों की क्षमता विकास संबंधी पहलों पर विस्तार से चर्चा की. कहा कि बदलते वैश्विक परिवेश में आइसीएआइ लगातार विद्यार्थियों को विश्वस्तरीय शिक्षा व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. कर विशेषज्ञ सीए भंवर बोराणा ने प्रत्यक्ष कर विषय पर आगामी सीए परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्त्वपूर्ण टिप्स और प्रावधानों की व्याख्या की. कैपिटल मार्केट विषय पर विशेषज्ञ सीए पार्थ वर्मा ने शेयर बाजार, वित्तीय साधनों, बाजार नियमन तथा निवेश विश्लेषण के व्यवहारिक पहलुओं पर विद्यार्थियों को अपडेट जानकारी दी. कहा कि वित्तीय बाजारों की समझ सीए पेशे के लिए अति महत्त्वपूर्ण कौशल है. विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में अपनी दक्षता जरुर बढ़ानी चाहिए.इन्होंने रिसर्च पेपर पेश किया
सत्र के दौरान सिद्धिमा अग्रवाल, मानसी केजरीवाल, प्राची केडिया, अदिति मिश्रा, वाइ. साहू और अनुष्का अग्रवाल ने प्रत्यक्ष कर, अप्रत्यक्ष कर और कैपिटल मार्केट पर अपने-अपने रिसर्च पेपर्स पेश किया. इस दौरान सीए इशा जायसवाल, सीए हरप्रीत कौर होरा ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सीए राजन काबरा और सीए साक्षी जैन, रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के रांची शाखा के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार ने अपने-अपने विचार रखे. तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता सीए जेपी शर्मा, सीए प्रभात कुमार, सीए सुमित मित्तल और सुनील मेहता ने किया. संचालन पारुल गोकुलका, दिव्यांशु, सान्याल, प्राची कुमारी, वैष्णवी गुप्ता, दीप्ती जैन ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

