लापुंग.
लापुंग के प्लस टू उच्च विद्यालय ककरिया में विद्यालय समिति की बैठक स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर सीएमसी अध्यक्ष प्रभाष साहू की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी शिक्षको से विद्यालय में साफ-सफाई रखने की अपील की गयी. विद्यालय में नौवीं व 11वीं के विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, अनुशासन व सहायक शिक्षिका संचिता टोपनो पर लगाये गये आरोप पर चर्चा की गयी. ज्ञात हो कि कुछ छात्राएं शिक्षक दिवस पर हाथों में मेंहदी लगाकर आयी थीं. जिसका संचित टोपना ने विरोध किया था और उन्हें दंड दिया था. मामले में छात्राओं के अभिभावकों ने डीएसइ रांची से शिकायत की. सीएमसी की बैठक में रजिस्ट्रार ने खाली स्थान छोड़कर हस्ताक्षर कराने का आरोप प्रधानाध्यापिका पर आरोप लगाया. प्रधानाध्यापिका रेखा आरती कुजूर ने कहा कि अनुशासन में रहकर छात्र-छात्राएं पढ़ाई करें. उनकी मनमानी नहीं चलेगी. विरोध में अभिभावकों ने प्रधानाध्यापिका के प्रभारी पद से त्याग पत्र देने की मांग की. बैठक में विद्यालय की सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

