रांची. राज्य में ई-चालान से वसूली की स्थिति खराब है. ई-चालान से बकाया वसूली बिल्कुल नहीं हो पा रही है. पाया गया है कि वसूली दर काफी कम है, जबकि ई-चालान की स्थिति को दुरुस्त कर इसके माध्यम से ज्यादा-से-ज्यादा वसूली करनी थी. पूर्व में ही ई-चालान के माध्यम से बकाया वसूली करने को कहा गया था. इसके बाद भी स्थिति अच्छी नहीं है. परिवहन विभाग ने सभी जिलों से ई-चालान से वसूली की रिपोर्ट मंगायी है. जून माह की रिपोर्ट के मुताबिक रांची जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा मात्र दो ही वसूली ई-चालान से की गयी है. यानी दो ही ई-चालान निर्गत किये गये हैं. इससे भी खराब स्थिति बोकारो जिले की है. वहां के जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा केवल एक ही ई-चालान निर्गत किया गया है, जिससे वसूली की गयी है. वहीं क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी हजारीबाग द्वारा 14 ई-चालान ही निर्गत किये गये हैं. इस स्थिति को काफी खराब माना गया है. विभाग ने इस पर असंतोष व्यक्त किया है. मामला देखने के बाद विभाग ने संबंधित जिलों से इसका कारण पूछा. इस पर रांची डीटीओ की ओर से जानकारी दी गयी है कि वाहनों की मैनुअल जब्ती हुई है और जब्त वाहनों को संबंधित थाना के सुपुर्द किया गया है. इस स्थिति को देखते हुए अब ऑफलाइन चालान का सिस्टम पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. यानी मैनुअल कार्य नहीं करना है. हर हाल में ऑनलाइन या इ-चालान सिस्टम से ही काम करना है. इ-चालान के माध्यम से ही वसूली करनी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

