कार्रवाई. पुलिस टीम ने राय-बुढ़मू रोड स्थित पाही जंगल के पास मारा छापा – लोडेड कट्टा, 14 कारतूस , घटना में प्रयुक्त कार, बाइक व कपड़ा बरामद – अपराधी का रहा है लंबा इतिहास, हाल ही में शेरघाटी जेल से छूटा था रांची . खलारी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती दल पर फायरिंग करने वाले अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लोडेड कट्टा, 14 कारतूस , घटना में प्रयुक्त कार, बाइक बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के बलेरी निवासी सहेंद्र दास के पुत्र राहुल दास (29) के रूप में की गयी, यह जानकारी ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन में दी. इस दौरान खलारी डीएसपी थाना प्रभारी रामानारायण चौधरी, थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे. गश्ती दल पर की थी अंधाधुंध फायरिंग खलारी थाना क्षेत्र के पुरनी राय स्थित बंबई होटल के पास रात करीब 12 बजे गश्ती कर रही पुलिस टीम पर चार-पांच अपराधियों ने फायरिंग कर दी थी. इस घटना में गश्ती दल के हवलदार रामशरेख शर्मा के पैर में गोली लगी थी, जिसमें वह घायल हो गये थे. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारी रवि कुमार सोनी के बयान पर खलारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की अपराधियों की धर पकड़ के लिए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की देखरेख में पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने छापामारी कर राय-बुढ़मू रोड स्थित पाही जंगल के पास से आरोपी राहुल दास को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार (जेएच 03 एन- 1396) और बिना नंबर की बरामद की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, राहुल दास हाल ही में शेरघाटी जेल से छूटा था और अपने साथियों के साथ फिर से किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपी को है आपराधिक इतिहास पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है और झारखंड-बिहार के कई जिलों में डकैती और लूट जैसी घटनाओं में शामिल रहा है. उसके खिलाफ गया के बाराचट्टी, चतरा के हंटरगंज व गिरिडीह के सरिया थाना में मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

