रांची. जमीयत उलेमा रांची जिला की बैठक शनिवार को सुरसा मुड़मा में हुई. बैठक में जमीयत उलेमा झारखंड के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल कय्यूम कासमी ने कहा कि मकातिब के निजाम (प्रारंभिक शिक्षण संस्थानों) को मजबूत करने के लिए नियमित बैठकें जरूरी हैं. उन्होंने सामाजिक सुधार के मुद्दे पर कहा कि जो भी जमीयत उलेमा से जुड़े हैं वे अपने अपने क्षेत्र और गांव में 15 दिनों में एक बार सामाजिक सुधार कार्यक्रम आयोजित करें. इस दौरान एसआइआर की भी चर्चा हुई. कहा गया कि सभी लोग अपने बीएलओ से कागजात दुरुस्त करवा लें. वक्फ़ बोर्ड के बारे में कहा गया कि पंजीकृत संपत्ति का पंजीकरण उम्मीद होटल में होना चाहिए. जो लोग वक्फ बोर्ड में पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें उम्मीद होटल में पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है. जमीयत उलेमा झारखंड के महासचिव हाजी शाह उमैर ने मकातिब और उम्मीद पोर्टल के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि इस समय उम्मीद पोर्टल में वक्फ संपत्ति का पंजीकरण कराना बहुत जरूरी है. उम्मीद पोर्टल पर पंजीकृत के लिए जमीयत उलेमा का हेल्प डेस्क जल्द ही हवारी मस्जिद में खोला जाएगा. मजलिस उलेमा झारखंड के अध्यक्ष मौलाना साबिर हुसैन, सदस्य हजरत मौलाना डॉ असगर मिस्बाही ने सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

