15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रबंधन ने मानी पिपरवार के वाहन चालकों की सभी मांगे, आंदोलन खत्म

पिपरवार क्षेत्र के छोटे वाहन चालकों की बड़ी जीत हुई है. चार दिन चली हड़ताल के बाद प्रबंधन ने उनकी मांगों को मान लिया है.

पिपरवार. पिपरवार क्षेत्र के छोटे वाहन चालकों की बड़ी जीत हुई है. चार दिन चली हड़ताल के बाद प्रबंधन ने उनकी मांगों को मान लिया है. मंगलवार को पिपरवार जीएम ऑफिस में हुई त्रिपक्षीय एजेंडा मीटिंग में चालकों के वेतन में 3000 रुपये वृद्धि का निर्णय लिया गया. इसके अलावा नये टेंडर में एचपीसी वेतनमान का भुगतान किया जायेगा. प्रत्येक वर्ष चालकों के वेतन में 1000 रुपये की वृद्धि होगी. इसके अलावा चालकों के लिए एक ड्रेस कोड भी लागू होगा और उन्हें वोकेशनल ट्रेनिंग भी करवायी जायेगी. जनता मजदूर संघ के जोनल सचिव प्रताप यादव ने इस जीत का श्रेय चालकों को देते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल की समाप्ति की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को उनके अधिकार दिलाने में यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर सिंह फौजी व सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह की अहम भूमिका रही. वार्ता में एसओ इएंडएम पीके सिंह, एसओपी नागेश गौतम व यूनियन प्रतिनिधियों में धीरेंद्र प्रताप सिंह, गोल्डेन प्रसाद यादव, निर्मल सिंह, आदेश गंझू सहित रवींद्रनाथ सिंह, संजीत कुमार महतो, बबलू राम, रामचंद्र यादव, इसराफिल, संजीत सिंह, अनिल कुमार, गुड्डू, नूर हसन अंसारी, बबलू सोनी, बसु कुमार महतो, प्रेम कुमार शर्मा, छोटू, दशरथ, दीपक महतो, देवनाथ प्रजापति आदि कई वाहन चालक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel