झारखंड स्थापना दिवस पर ‘नो योर टूरिस्ट पैलेस’ की शुरुआत”
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीझारखंड राज्य स्थापना दिवस पर पर्यटन को नयी दिशा देने और राज्य के पर्यटन स्थलों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से “नो योर टूरिस्ट पैलेस” के तहत साइकिल रैली का गुरुवार को शुभारंभ किया गया. रैली को खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से शुरू हुई. रैली में कुल 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. यह रैली बापू वाटिका से प्रारंभ होकर लतरातू डैम (रिसोर्ट) तक जायेगी. 14 नवंबर को प्रतिभागी लतरातू से रांची के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए खूंटी जिले में रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 15 नवंबर को रैली भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू पहुंचेगी, जहां श्रद्धांजलि अर्पित कर रैली का समापन किया जायेगा. रैली में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी 65 किमी की यात्रा करेंगे.
हर गांव तक विकास और एकता का संदेश : सुदिव्य
खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि इस तरह की रैलियां न केवल युवा ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देती हैं, बल्कि झारखंड की पर्यटन संभावनाओं को भी नयी पहचान प्रदान करती हैं. कहा कि जिन पूर्वजों ने अलग राज्य के लिए संघर्ष करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, उन्हीं के प्रयासों से आज झारखंड निरंतर प्रगति की राह पर है. उन्होंने कहा कि रैली के माध्यम से राज्य के हर गांव तक विकास और एकता का संदेश पहुंचाया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि झारखंड को समृद्ध, विकसित और आत्मनिर्भर राज्य बनाया जाये, ताकि हर नागरिक को समान अवसर और बेहतर भविष्य मिल सके. इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले के सचिव मनोज कुमार, डीसी मंजूनाथ भजंत्री, खेल निदेशक शेखर जमुआर, उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक पारस राणा, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार, डॉ ऋतुराज व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.11 नवंबर से शुरू है कार्यक्रमों का दौर
मालूम हो कि सप्ताहभर चलने वाले उत्सवों की शुरुआत रन फॉर झारखंड से हुई थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 11 नवंबर से स्कूलों और कॉलेजों में पेंटिंग, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. वहीं, 12 नवंबर को सड़कों पर पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किये गये. मुख्य कार्यक्रम 15 नवंबर को मोरहाबादी में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

