मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से खेत, तालाब, कुआं, नदी सहित पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गये हैं. अत्यधिक बारिश सभी लोगों के समक्ष परेशानी का सबब बना हुआ है. उधर मूसलाधार बारिश से खलारी प्रखंड अंतर्गत लपरा पंचायत के नावाडीह निवासी कौलेश्वर गंझू व इसी गांव के कर्मा गंझू का घर गिर गया है. घर के मलबे में रखे बर्तन, बक्शा खाद्यान्न सहित अन्य जरूरी सामान दब गये. घटना के वक्त लोग घर में नहीं थे. जिससे दोनों ही परिवार के लोग बच गये. घर के गिर जाने से मजदूर परिवारों के समक्ष बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. एक छोटी सी जगह पर रहने को विवश हैं. नावाडीह ग्राम प्रधान रॉकी मुंडा ने समस्याओं के निदान के लिए पंचायत प्रतिनिधियों व प्रखंड प्रशासन से तत्काल सहायता की अपील की है व भुक्तभोगी परिवार को मुआवजा व आवास मुहैया कराने की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

