रांची. 22 वर्षीय आदिवासी युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इस बाबत युवती ने सोमवार को सुखदेवनगर थाने में लिखित आवेदन देकर कहा है कि रांची का इरगू टोली निवासी सुमित गुप्ता शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. उसने कहा कि वह वर्ष 2022 में बाबा बैग शॉप में काम करती थी. काम के दौरान बाबा बैग के मालिक के छोटे भाई सुमित गुप्ता से बातचीत हुई और फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी और दोनों एक दूसरे के करीब आ गये. कैब चालक पर जानलेवा हमले का आरोप रांची. रांची स्टेशन पर कैब चालक कामता सिंह से पैसेंजर उठाने को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे कैब चालक मो मोबिन व उसके साथियों ने कामता सिंह पर लाठी-डंडा, चाकू व अन्य हथियार से लैस होकर जानलेवा हमला किया. इस हमले में मो मोबिन के पक्ष में दो बुलेट तथा एक स्कूटी पर आये 10-12 लोगों के शामिल होने का आरोप लगाया गया है. इस बाबत कैब चालक कामता सिंह ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है