पिपरवार. जनता मजदूर संघ के बैनर तले पिपरवार क्षेत्र के छोटे वाहन चालकों की हड़ताल दूसरे दिन रविवार को भी जारी रही. संघ के नेता चालकों के साथ मांगों को लेकर जीएम ऑफिस के समक्ष धरना पर बैठे रहे. चालकों की हड़ताल की वजह से जीएम संजीव कुमार सहित कई अधिकारी जीएम ऑफिस नहीं पहुंच सके. रविवार को छुट्टी होने के बावजूद खदान क्षेत्र में काम प्रभावित हुआ. क्योंकि सीसीएल के हायर बोलेरो के अलावा दूसरे वाहन खदान में प्रवेश नहीं कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार पिपरवार में छोटे वाहन चलाने वाले चालकों को सात से 10 हजार रुपये तक वेतन मिलता है. जनता मजदूर संघ की मांग है कि उन्हें एचपीसी की सुविधा मुहैया करायी जाये तथा सप्ताह में एक दिन छुट्टी दी जाये. मौके पर जमसं के जोनल सचिव प्रताप यादव, निर्मल सिंह, गोल्डेन प्रसाद यादव डीपी सिंह, आदेश गंझू आदि चालकों के हौसला आफजाई में लगे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

