सिल्ली. सिल्ली मुरी एवं आसपास क्षेत्रों में सोमवार को महासप्तमी के पावन अवसर पर नव पत्रिका प्रवेश के साथ कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा शुरू हो गयी. सुबह निकटवर्ती विभिन्न जलाशयों में विधि विधान से कलश एवं नव पत्रिका का पूजन कर गाजे बाजे के साथ मंदिर पहुंचे व कलश स्थापना की गयी. तत्पश्चात मां दुर्गा के सातवें रूप की पूजा अर्चना की गयी. वहीं सभी पूजा पंडालों के पट दर्शनार्थियों के लिए खोल दिये गये. इसके साथ ही भक्ति और आस्था का सैलाब पूजा पंडालों में उमड़ पड़ा. शाम होते पूजा पंडालों की रौनक बढ़ गयी शक्ति की देवी मां दुर्गा के दर्शन कर लोग धन्य हुए. शाम होते सिल्ली बजार के मुख्य पथ एवं पंडालों के रास्ते रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठी. पुलिस प्रशासन तथा पूजा समिति के सदस्य भी सक्रिय नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

