प्रतिनिधि, डकरा.
सीसीएल के मानव संसाधन के निदेशक हर्षनाथ मिश्रा, महाप्रबंधक असैनिक संजीव मोहन सहित मुख्यालय व एनके एरिया के कई अधिकारियों ने शनिवार को डकरा केंद्रीय विद्यालय भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से केंद्रीय विद्यालय को पुनः खोलने की दिशा में की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली. निरीक्षण के बाद उन्होंने बैठक की. हालांकि बैठक की जानकारी उन्होंने साझा नहीं की. डकरा में केंद्रीय विद्यालय को पुन: खोलने को लेकर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ व कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद और सीसीएल सीएमडी निलेंन्दु कुमार सिंह व्यक्तिगत तौर पर प्रयासरत हैं. शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही विद्यालय शुरू करने की घोषणा की गयी थी. लेकिन इसके लिए सीसीएल द्वारा की जानेवाली तैयारी व केंद्रीय विद्यालय संगठन की प्रक्रिया समय पर पूरा नहीं हो सकी. सीसीएल के महाप्रबंधक कल्याण रेखा पांडेय इसके लिए नोडल अफसर थी. लेकिन अब उनका तबादला के बाद संजय ठाकुर कार्य देख रहे हैं. पिछले दिनों श्री ठाकुर ने भी विद्यालय भवन का निरीक्षण किया था. ज्ञात हो कि विद्यालय वर्ष 2006 से बंद है. विद्यालय संबंधी खबर प्रभात खबर द्वारा पिछले 19 वर्षों से लगातार अभियान की तरह छाप रहा है. स्थानीय सांसद ने भी चुनावी मुद्दा बनाया और अब विद्यालय खुलने के शुरुआती गतिविधियां तेज होती दिखने लगी है. वहीं दूसरी ओर निदेशक मानव संसाधन ने डकरा बी-टाइप काॅलोनी जाकर वहां एनुअल मेंटेनेंस के कुछ काम का भी जायजा लिया. एनके एरिया में एनुअल मेंटेनेंस के काम में बड़े पैमाने पर की जा रही गड़बड़ी एक प्रमुख मुद्दा है. श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि लगातार आवाज उठा रहे हैं. लेकिन सुधार के नाम पर सिर्फ दिखावा हो रहा है. जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है.अफसरों ने नहीं किया आमंत्रित :
केंद्रीय विद्यालय डकरा के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों व कल्याण समिति के सदस्यों को आमंत्रित नहीं किया गया. सीसीएल के अधिकारियों ने स्कूल भवन का जायजा लिया और बैठक कर चले गये.06 डकरा 01, केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण करते निदेशक व अन्य अफसर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

