10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान को किया याद

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में शुक्रवार को वीर बाल बलिदानी दिवस श्रद्धापूर्वक सम्मान के साथ मनाया गया

प्रतिनिधि, डकरा.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा में शुक्रवार को वीर बाल बलिदानी दिवस श्रद्धापूर्वक सम्मान के साथ मनाया गया. गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों वीर बालक साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को स्मरण किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन का किया गया. विद्यालय के आचार्य/प्रधानाचार्य ने अपने उदबोधन में कहा कि साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है. जिन्होंने अत्याचार के सामने झुकने के बजाय धर्म, सत्य और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिये. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविता पाठ व संक्षिप्त नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से वीर बालकों के साहस और त्याग को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया. विशिष्ट वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता व विद्यालय के पूर्व समिति सदस्य सेतुबान सिंह ने कहा कि साहिबजादों का जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है. उनसे हमें सत्य, साहस, आत्मबल और राष्ट्रभक्ति की सीख मिलती है. कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर डकरा गुरुद्वारा में भाजपा खलारी मंडल ने भी गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्र के बलिदान को याद कर उनके बलिदान से प्रेरणा लेते हुए जीवन में कार्य करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर अनिल गंझू, श्याम सिंह, अरविंद सिंह, बलबीर सिंह, मनजीत सिंह, राम सूरत यादव, शत्रुंजय सिंह, रवि भूषण, दिलीप पासवान, दिलीप गंझू, राजू गुप्ता, अजीत पांडेय, अनिल तुरी, अभिषेक चौहान, धर्मेंद्र सिंह, लालजीत गंझू, बरियां सिंह बेदी, जोगिंद्र सिंह, सतपाल सिंह, बलवंत सिंह, अरंजीत सिंह, यशपाल सिंह, राजविंदर सिंह, आयुष, अनमोल, अमन, विक्की, सिमरप्रीत, दिलप्रीत, हैप्पी, गगन, ममता केशरी, सरिता सिंह, नीरा देवी, दीपशिखा देवी, जयंती देवी, महेंद्र कौर, मंजीत कौर, गुरप्रीत बेदी कौर, सुरेंद्र कौर, कुलवंत कौर बेदी, मनेंद्र कौर, अमृतपाल कौर, बलविंदर कौर, सतपाल कौर बेदी, गुरप्रीत कौर आदि मौजूद थे. झारखंड पब्लिक स्कूल में भी शहीद दिवस मनाया गया और शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार मौजूद था.

26 डकरा 03, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शहीद को याद करते लोग.

26 डकरा 04, डकरा गुरुद्वारा में संकल्प लेते भाजपा नेता.

26 डकरा 05, झारखंड पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel