9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ की टहनियां टूट कर तार पर गिरी, वर्द्धमान कंपाउंड में घंटों गुल रही बिजली

राजधानी के कोकर अर्बन पावर सबस्टेशन से जुड़े सर्कुलर रोड और लालपुर इलाके में कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.

रांची. राजधानी के कोकर अर्बन पावर सबस्टेशन से जुड़े सर्कुलर रोड और लालपुर इलाके में कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. दोपहर करीब दो बजे के करीब जब मूसलाधार बारिश के दौरान सर्कुलर रोड से आगे वर्द्धमान कंपाउंड में बिजली कट गयी. पहले लोगों ने सोचा कि फ्यूज ठीक करने के लिए नियमित शटडाउन लिया गया होगा, पर जब आधा घंटा से ज्यादा गुजरने के बाद भी बिजली नहीं आयी तो उपभोक्ताओं ने बिजली ऑफिस का फोन करना शुरू किया. लेकिन, बिजली आने का उसका इंतजार कई घंटे में तब्दील हो गया. ट्रांसफॉर्मर से कनेक्ट करने वाले मेन लाइन के बीच काली मंदिर रोड के पास पेड़ों की टहनियां टूट कर हाई वोल्टेज तार पर गिरने की वजह से फॉल्ट आ गया था. वहीं देवरानी अपार्टमेंट से आगे मोहल्लों को कनेक्ट करने वाले हाई वोल्टेज केबल का सर्किट ब्रेक कर गया. यह फॉल्ट इतना बड़ा नहीं था कि इसके लिए कई घंटे बिजली गुल रखा जाये, पर दिन के दो बजे के करीब जो बिजली गुल हुई वह शाम 6:22 मिनट पर ही जाकर किसी तरह से कुछ इलाकों में बहाल हो सकी. लेकिन, देवरानी अपार्टमेंट से आगे के इलाकों में सप्लाई बहाल नहीं हो सकी. फीडर से लाइन चालू होते ही यह ट्रिप कर जा रहा था. सड़क किनारे लगे आरएमयू बॉक्स का स्विच लाइन होल्ड नहीं कर पा रहा था. खबर लिखे जाने तक अप्सरा होटल के पास अंडरग्राउंड केबल को खोल कर चेक किया जा रहा था. हालांकि, छह घंटे के बाद भी बिजली बहाल नहीं हो सकी थी. फॉल्ट के चलते पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया. सभी स्ट्रीट लाइटें भी बंद हो गयी थीं. इस संबंध में सहायक अभियंता ने बताया कि बारिश में पेड़ों की टहनियां टूट कर गिरने से कई जगहों पर फॉल्ट आ गया था, जिससे कुछ ट्रांसफॉर्मर इलाकों में बिजली की सप्लाई बंद हो गयी. अंडरग्राउंड और ओवरहेडेड दोनों तार होने के चलते फॉल्ट नहीं मिलने से मरम्मत में देरी हुई. फॉल्ट का पता लगाया जा रहा है, इंसुलेटर और जंपर को चेक किया जा रहा है.

फॉल्ट ढूंढने में तीन घंटे लगे

कोकर अर्बन पावर सबस्टेशन से जुड़े फीडर में दोपहर में तकनीकी समस्या आयी. फॉल्ट होने से पूरे इलाके की सप्लाई बंद हो गयी. बिजली कर्मचारियों को मामूली फॉल्ट ढूंढने में ही करीब तीन घंटे (शाम 5:23) तक लग गये. बिजली कर्मचारियों का दो गैंग फॉल्ट ढूंढने के लिए पेट्रोलिंग पर निकली, दूसरी पेट्रोलिंग वर्द्धमान कंपाउंड से जुड़े इलाके में हो रही थी. देर शाम काफी देर तक जब फॉल्ट नहीं मिला तो आरएमयू बॉक्स के पास जंपर खोल कर इलाकों को बिजली उपलब्ध कराने पर विचार चल रहा था. पहले लोगों ने सोचा कि फ्यूज ठीक करने के लिए नियमित शटडाउन लिया गया होगा पर जब आधा घंटा से ज्यादा गुजरने के बाद भी बिजली नहीं आयी तो उपभोक्ताओं ने बिजली ऑफिस का फोन करना शुरू किया. हालांकि कई बार फोन कॉल के बाद भी उपभोक्ताओं को अगले दिन सुबह 8:45 बजे पांच घंटे बाद जाकर ही राहत मिल सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel