मैक्लुस्कीगंज. खलारी प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत के दुल्ली गांव में अबुआ आवास में लाभुक को पंचायत की मुखिया पुष्पा खलखो ने गृह प्रवेश कराया. इस दौरान घर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. मुखिया व जनसेवक महेश राम ने पंचायत के राजेन्द्र यादव व पत्नी चिंता देवी के नवनिर्मित घर का फीता काट कर, विधिवत गृह प्रवेश कराया. मुखिया ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से बेघर और जरूरतमंदों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए छत उपलब्ध कराई जा रही है. लाभुक राजेंद्र यादव परिजनों सहित ग्रामीणों ने इस योजना का मिल रहे लाभ के लिए सरकार के प्रति आभार प्रकट किया. मुखिया ने ग्रामीणों से कहा कि झारखंड सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें. मौके पर जनसेवक महेश राम, प्रकाश यादव, अनिल यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

