सिल्ली. दिवंगत झारखंड आंदोलनकारी सह आजसू पार्टी पंचायत प्रभारी सह वार्ड सदस्य मुरलीधर महतो एवं उनके भतीजे विवेक कुमार का अंतिम संस्कार मंगलवार को पाटका के सिल्ली नदी घाट पर किया गया. दिवंगत मुरलीधर महतो आजसू पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं मिलनसार एवं हंसमुख व्यक्ति थे. क्षेत्र के सामाजिक एवं धार्मिक कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे. बीते सोमवार को गांव के समीप सिल्ली टीकर पथ पर एक सड़क दुर्घटना में मुरलीधर महतो एवं उनके भतीजे विवेक कुमार का निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, आजसू पार्टी संगठन सचिव जयपाल सिंह, केंद्रीय सचिव सुनील सिंह, गौतम कृष्ण साहू, सुशील महतो, जिप उपाध्यक्ष परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो, प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाइक, सबिता रानी, राजू महतो, चारुबाला देवी, मुखिया लाल सिंह मुंडा, शर्मिला कुमारी, सीमा कुमारी, समीर सिंह, नंद किशोर महतो, विकास महतो, नीतीश कुमार, लालू महतो, शिशिर महतो, रवींद्र महतो, श्रवण मुंडा, घासीराम महतो समेत आजसू पार्टी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, रिश्तेदार एवं ग्रामीण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

