: ठगी मामले में जेल में हैं चिटफंड कंपनी के निदेशक व उनकी पत्नीरांची. झारखंड में 521 करोड़ की ठगी मामले में जेल में बंद चिटफंड कंपनी मैक्सीजोन के निदेशक चंद्रभूषण सिंह उर्फ दीपक सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह से इडी पूछताछ करेगी. इसके लिये इडी ने पीएमएलए के विशेष कोर्ट से अनुमति ली है. कोर्ट ने दोनों से जेल में तीन दिनों तक पूछताछ करने की अनुमति दी है. लोगों को कम समय में ज्यादा रिटर्न का लालच देकर दोनों ने दर्जनों लोगों से 521 करोड़ रुपये की ठगी की थी. चंद्रभूषण सिंह और प्रियंका सिंह के खिलाफ जमशेदपुर में तीन प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक में भी इस कंपनी के खिलाफ ठगी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है. इडी ने 16 सितंबर को कंपनी के झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक के ठिकानों पर छापा मारा था. इस दौरान ठगी से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किये गये थे.
50 हजार नकद समेत सामान की चोरी
रांची. बरियातू थाना क्षेत्र के बंगलाटोली हंस मार्ग निवासी सेवानिवृत्त कर्मी मनय मुंडा ने गोंदा थाना में केस दर्ज कराया है. इसमें बैग सहित 50 हजार रुपये व अन्य सामान चोरी हो जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि मैं बैग लेकर अपनी पत्नी के साथ घर के बरामदे पर बैठा हुआ था. इसके बाद पेंशन से संबंधित कार्य के लिए महाविद्यालय जाने के लिए तैयार होने लगा, जबकि बैग बरामदे में रखा था. इसी दौरान किसी ने बैग की चोरी कर ली. इसमें रुपये और कई सामान थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

