21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : हाइड्रा के धक्के से किशोर की मौत, लोगों ने की सड़क जाम, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कोकर चौक के समीप दोपहर 12 बजे दीवार से टकरा गया हाइड्रा. इस दौरान दीवार पर बैठे दो किशोर वाहन की चपेटी में आकर घायल हो गये. अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी.

रांची. कोकर चौक के समीप मंगलवार की दोपहर 12:00 बजे दीवार से एक हाइड्रा (बड़ा क्रेन) टकरा गया. हादसे में दीवार पर बैठे दो किशोर (अजीत कुमार व विशाल कुमार, दोनों की उम्र लगभग 17 वर्ष) हाइड्रा की चपेट में आने से घायल हो गये. इनमें अजीत कुमार की मौत इलाज के दौरान सैमफोर्ड अस्पताल में हो गयी. वहीं, विशाल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. इधर, अजीत की मौत के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने मुआवजा व हाइड्रा चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार की रात आठ बजे सैमफाेर्ड अस्पताल के समीप रोड जाम कर दिया. जाम हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग (लाठी चार्ज) भी करना पड़ा.

डेढ़ घंटे तक रोड जाम रहा

लोगों के हंगामा के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक रोड जाम रहा. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. शांतिनगर से कोकर चौक होते हुए खेलगांव चौक तक वाहन जाम में फंसे रहे. बाद में सदर थाना, लोअर बाजार तथा बरियातू थाना की पुलिस के साथ काफी संख्या में क्यूआरटी (रैप) भी घटनास्थल पर पहुंचीं. इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. बाद में 9:30 बजे पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज किया. इसके बाद हंगामा कर रहे लोग तितर-बितर हुए और रोड जाम खत्म हुआ. रोड जाम खत्म होने के बाद भी वाहनों को पास करने में काफी समय लगा.

क्या है मामला

बताया जाता है कि एक अस्पताल का ऑक्सीजन वाहन चालने वाले दिनेश कुमार के पुत्र अजीत कुमार व सैमफोर्ड के समीप फल की दुकान लगाने वाले का पुत्र विशाल कुमार कोकर चौक के समीप एक दीवार पर बैठे थे. उसी समय कोकर चौक की ओर से जा रहा हाइड्रा का अगला चक्का दीवार से टकरा गया. इस कारण दीवार टूट कर पीछे गिर गयी. इससे दोनों घायल हो गये. दोनों को पहले कोकर स्थित निरामया अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छोड़ दिया गया. बाद में अजीत की स्थिति खराब होने लगी, तो घरवाले उसे सेवा सदन अस्पताल ले गये. वहां इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया. लेकिन, शाम में सात बजे उसकी तबीयत फिर बिगड़ गयी. इसके बाद उसे सैमफोर्ड अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. उसके बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा के लिए रोड जाम कर दिया.

क्या कहना है पुलिस का

इधर, सदर पुलिस का कहना है कि घटना के बाद ही हाइड्रा के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था. हाइड्रा काे भी जब्त कर लिया गया है. बताया जाता है कि अजीत चार भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था. वहीं, शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. बुधवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा. इधर, घटना के बाद से अजीत की मां सुलोचना देवी व अन्य परिजनों का रो-रोक कर हाल बुरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel