मैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के कोनका सखुवाटांड़ निवासी स्वपन कुमार राम (58) का निधन हो गया. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पूर्व वे लकवाग्रस्त हो गये थे. उनका इलाज चल रहा था, इसी क्रम में मंगलवार देर रात उनका निधन हो गया. जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिन पहले ही उनको सहायक आचार्य के पद पर नियुक्ति मिली थी, इससे पहले वे मैक्लुस्कीगंज में ही पारा शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे. अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गये. उनके निधन पर शिक्षाविद कमल मुंडा, ब्रजेश मुंडा, प्रकाश गोप, रूपेश गिरि, गुरुचरण लोहरा, सैमुएल धान सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

