रांची.
वोटर आइडी बनाने के क्रम में उम्र से संबंधित दस्तावेजों में छेड़छाड़ के मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने संज्ञान लिया है. उन्होंने दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने वाले लोगों, प्रज्ञा केंद्रों व साइबर कैफे पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को पत्र लिख कर कहा है कि प्रपत्र छह एवं आठ का निष्पादन नियमानुसार किया जाता रहा है. लेकिन, ऐसी सूचना मिल रही है कि अन्य सरकारी लाभ लेने के उद्देश्य से कुछ लोगों, प्रज्ञा केंद्रों व साइबर कैफे द्वारा आयु संबंधी दस्तावेज में छेड़छाड़ कर वोटर आइडी के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में संलग्न कर अपलोड किया जा रहा है. ऐसे में वोटर आइडी बनाने के क्रम में संदिग्ध दस्तावेज पाये जाने पर संलिप्त व्यक्तियों, प्रज्ञा केंद्रों व साइबर कैफे पर कार्रवाई करें.घाटशिला उपचुनाव : चौथे दिन पहला नामांकन
रांची.
घाटशिला उपचुनाव में नामांकन शुरू होने के चौथे दिन एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बताया है कि गुरुवार को एक अभ्यर्थी ने दो सेटों में नामांकन किया है. नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है. नामांकन प्रपत्र की स्क्रूटनी 22 अक्टूबर को की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

