प्रतिनिधि, चान्हो.
चान्हो बीडीओ बरुण कुमार ने टीम गठित कर शनिवार को प्रखंड के विभिन्न खाद, बीज व कीटनाशक दुकानों का औचक निरीक्षण किया. कृषि निदेशक झारखंड व रांची के अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर उन्होंने बीजुपाड़ा स्थित किसान सेवा केंद्र, न्यू किसान सेवा केंद्र, कृषि केंद्र, सदाबहार एग्रो सॉल्यूशन, कृषि कल्याण केंद्र एवं सिद्धि स्टोर नामक खाद बीज व कीटनाशक दुकानों का निरीक्षण किया. उन्होंने उक्त दुकानों में उपलब्ध खाद, बीज और कीटनाशक की मात्रा, दर, अधिकतम मूल्य संबंधी सूचनापट्ट, पॉश मशीन से तय सब्सिडाइज्ड मूल्य पर बिक्री और ऑनलाइन-ऑफलाइन मेल की उपलब्धता नहीं पायी गयी. बीडीओ ने सभी अनुज्ञप्ति प्राप्त दुकानदारों को नियमानुसार सभी खामियों को तुरंत दूर करने व किसानों को तय सरकारी दर पर ही सही मात्रा में खाद और बीज उपलब्ध कराने के विभागीय आदेश का पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही चेतावनी दी कि आगे पुनः जांच के क्रम में किसी भी दुकान में नियमानुसार कोई भी कमी मिली तो संबंधित दुकानदार का लाइसेंस स्थगित व रद्द करने की अनुशंसा जिले के उच्चाधिकारियों से की जायेगी. निरीक्षण टीम में प्रभारी कृषि पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह व चान्हो पुलिस के पदाधिकारी शामिल थे.चान्हो 1, खाद-बीज दुकान का निरीक्षण करती टीम.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

