रांची. रांची में अब ड्रंक एंड ड्राइव मामलों में जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई होगी. नशे में वाहन चलाते पकड़े जाने पर यातायात नियमों का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कही. उन्होंने ट्रैफिक एसपी और जिला परिवहन पदाधिकारी को अभियान चलाकर नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, बच्चों की सुरक्षा को लेकर डीसी ने स्कूल बसों, वैन और ऑटो की जांच करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग के साथ-साथ वाहनों की स्थिति, दस्तावेज और ड्राइवर के लाइसेंस की जांच के लिए नियमित रूप से अभियान चलायें. बैठक में एसडीओ उत्कर्ष कुमार, ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार आदि उपस्थित थे.
नंबर प्लेट पर टेप चिपकानेवालों पर करें कार्रवाई
डीसी को जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया गया कि शहर में कई लोग वाहनों के नंबर प्लेट पर टेप चिपका कर चल रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गयी है. इस पर डीसी ने कहा कि ऐसे लोगों के वाहन जब्त करें और उन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करें. जुर्माना भी लगायें.
तीन माह में 226 सड़क हादसे, 164 की मौत
इधर, जिला परिवहन पदाधिकारी ने पीपीटी के माध्यम से जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में हुईं सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी दी. बताया गया कि तीन महीने में 226 सड़क दुर्घटनाएं हुईं हैं, जिसमें 164 लोगों की मौत हो गयी. 11 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, 108 लोगों को हल्की चोट आयी है. इस पर डीसी ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और ओवर स्पीडिंग के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने प्रमुख चौक-चौराहे, सड़क और स्थान पर अवैध पार्किंग को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा. इसके अलावा ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने और स्पीड ब्रेकर व साइनेज लगाने का भी निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

