रांची. नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में भारतीय वायुसेना का एयर शो 19 व 20 अप्रैल को है. इस दौरान सूर्य किरण एरोबेटिक टीम आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखायेगी. टीम की कमेंटेटर और प्रशासक कंवल संधू ने बताया कि लोग रांची के आसमान में विमान द्वारा तिरंगे को लहराते देख सकेंगे. एयर शो दो भागों में बंटा है. पहले भाग में 09 विमान एक साथ पांच मीटर की दूरी मेंटेन करते उड़ान भरते नजर आयेंगे. वहीं, दूसरे भाग में सभी 09 विमान अलग-अलग दिशाओं से अपनी गति और अनुशासन का प्रमाण देते हुए अलग-अलग आकृतियां आसमान में बनायेंगे. इसके अलावा विमान उल्टी उड़ान भरते भी नजर आयेंगे.
टीम ने छह माह के कठिन परिश्रम कर अपनी तैयारी पूरी की
उन्होंने बताया कि टीम के पायलट भारतीय वायु सेवा के बेहतरीन फाइटर पायलट हैं. टीम ने छह माह के कठिन परिश्रम कर अपनी तैयारी पूरी की है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि रांची के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा और शो कामयाब होगा. टीम की प्रशासक कंवल संधू ने कहा कि शो का उद्देश्य युवा व बच्चों को उत्साहित करना है. ताकि, वे वह भविष्य में इंडियन आर्म्ड एयर फोर्स जॉइन करें और देश सेवा में अपना योगदान दें. प्रेस वार्ता के दौरान सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के डिप्टी लीडर सिधेश कार्तिक, सीनियर इंजीनियरिंग ऑफिसर अभिमन्यु त्यागी, दिवाकर शर्मा व गौरव पटेल मौजूद थे.
विदेशों में भी सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने दिखाये करतब
सूर्य किरण एरोबेटिक टीम की ओर से बताया गया कि अब तक टीम ने कई एयर शो किये हैं. विदेशों में भी टीम द्वारा शो किया गया है. दुबई, सिंगापुर, थाईलैंड और चीन में टीम द्वारा आसमान में करतब दिखाये गये हैं. बताया गया कि हमारा उद्देश्य पूरी दुनिया में भारतीय वायु सेवा की कार्य कुशलता और अनुशासन का प्रमाण देना है.एयर शो में इंट्री फ्री, ज्यादा से ज्यादा लोग आयें : डीसी
एयर शो को लेकर समाहरणालय में डीसी मंजूनाथ भजंत्री, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और सूर्य किरण एरोबेटिक टीम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. मौके पर डीसी ने कहा कि एयरफोर्स द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर एयर शो का आयोजन किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को भारतीय वायुसेना की जानकारी देने के साथ-साथ भविष्य में वायु सेवा में अपनी सेवा देने के लिए प्रेरित करना है. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गयी है. एयर शो में एंट्री निःशुल्क है. ज्यादा से ज्यादा लोग एयर शो देखने के लिए आयें. एयर शो में सीएम एक्सीलेंस स्कूल की छात्राओं के साथ-साथ जिला के सभी स्कूलों को भी आमंत्रित किया गया है. ताकि, बच्चे शो का आनंद उठा सकें. जिला प्रशासन द्वारा पीवीटीजी परिवार को भी आमंत्रित किया गया है. लोग सुबह 8:30 बजे तक अपना स्थान अवश्य ग्रहण कर लें.त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि एयर शो को लेकर कार्यक्रम स्थल आर्मी ग्राउंड में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. क्राउड मैनेजमेंट के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक प्रतिनियुक्ति की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

