Table of Contents
Surya Hansda Encounter Case: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता दीपक प्रकाश ने दावा किया है कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) ने सूर्या हांसदा की पिछले महीने कथित मुठभेड़ में हुई मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. दीपक प्रकाश ने मंगलवार को यह दावा किया. उन्होंने सूर्या को एक सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता बताया.
सूर्या को न्याय दिलाने तक आंदोलन करेगी भाजपा – दीपक
राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि जब तक सूर्या हांसदा को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक भाजपा विधानसभा के अंदर और बाहर आंदोलन जारी रखेगी. झारखंड का विपक्षी दल सूर्या की मौत की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग कर रहा है. कई आपराधिक मामलों में वांछित सूर्या हांसदा ने कई विधानसभा चुनाव लड़ा था.
Surya Hansda Encounter Case में एनसीएसटी ने की सीबीआई जांच की सिफारिश – दीपक प्रकाश
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि उन्होंने हांसदा की मौत की जांच के लिए 16 अगस्त को एनसीएसटी में आवेदन दिया था. उन्होंने मंगलवार को राजधानी रांची में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘आयोग ने 12 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की.’
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राज्यसभा सांसद बोले- सीआईडी नहीं सुलझा पायेगी केस
दीपक प्रकाश ने आरोप लगाया कि सीआईडी जांच मामले को नहीं सुलझा पायेगी. सीआईडी जांच केवल घटना पर पर्दा डालेगी. उन्होंने कहा, ‘इसलिए, हमने सरकार से मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने और सूर्या हांसदा के परिवार को सुरक्षा दिये जाने का आग्रह किया था.’
फर्जी मुठभेड़ में हुई सूर्या की मौत – भाजपा
भाजपा नेता ने कहा, ‘सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की फर्जी मुठभेड़ में मौत हुई है. यह मुठभेड़ नहीं, बल्कि पत्थर माफिया और बिचौलियों के इशारे पर राज्य पुलिस द्वारा की गयी ‘हत्या’ थी. एनसीएसटी की जांच रिपोर्ट स्पष्ट रूप से स्थापित करती है कि सूर्या हांसदा की हत्या की गयी थी.’
10 अगस्त को हुआ था सूर्या हांसदा का एनकाउंटर
पुलिस के अनुसार, सूर्या हांसदा को 10 अगस्त को देवघर के नवाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के अनुसार, हांसदा ने एक पुलिसकर्मी से कथित तौर पर हथियार छीन लिया था और भागने की कोशिश करते हुए उन पर गोली चलायी थी और पुलिसकर्मियों द्वारा जवाबी गोलीबारी में हांसदा की मृत्यु हो गयी.
इसे भी पढ़ें
सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में 19 को निकलेगी जनाक्रोश रैली
पुलिस ने एनकाउंटर दिखाकर सूर्या हांसदा की कर दी हत्या : बाटुल झा
Surya Hansda Encounter: मामले की जांच करने गोड्डा पहुंची NCST टीम, कहा- “कई कड़ियां गायब…”

