रांची. मलेशिया में लीमा-25 का आयोजन किया गया है. इसमें हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ वहां गये हुए हैं. इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ बुधवार को मलेशिया के रक्षा मंत्री याब दातो सेरी मोहम्मद खालिद बिन नॉर्डिन से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान रक्षा सहयोग और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गयी. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सेठ ने आतंकवाद पर भारत की शून्य-सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) नीति को दोहराया और मलेशिया का समर्थन मांगा. वहीं, मलेशिया ने भी सभी मुद्दों को द्विपक्षीय रूप से हल करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. इधर, लीमा-25 में इंडियन नेवी के जहाज कवरत्ती पर मलेशिया के उप रक्षा मंत्री वाइबी अदली बिन जहारी का स्वागत किया गया. बताया गया कि कवरत्ती जहाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में स्वदेशी निर्माण, कौशल और रक्षा उद्योग की बढ़ती क्षमताओं का प्रतिबिंब है. इस दौरान रक्षा सहयोग को मजबूत करने और दोनों देशों के रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग के अवसरों पर और बेहतर कार्य व शोध करने पर सकारात्मक चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

