रांची.
एचइसी में अस्थायी रूप से नियुक्त सप्लाई कर्मियों को इएसआइ की सुविधा मिलनी शुरू हो गयी है. इससे 1400 कर्मियों को लाभ मिलेगा. मालूम हो कि एचइसी के सप्लाई कर्मियोंने इएसआइ की सुविधा बहाल करने को लेकर कई बार प्रबंधन से वार्ता की थी और मांग पत्र सौंपा था. वहीं, इएसआइ के अधिकारियों ने भी प्रबंधन को जल्द से जल्द राशि जमा करने का अल्टीमेटम दिया था.इएसआइ निदेशक को दिया धन्यवाद
पिछले चार माह से कर्मियों को इएसआइ की सुविधा नहीं मिलने व बेहतर इलाज के अभाव में 10 कर्मियों का देहांत हो गया. इधर, एचइसी सप्लाई कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल इएसआइ निदेशक से मिला और इलाज शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया. निदेशक ने आश्वासन दिया कि सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत जो भी सुविधाएं आती हैं, उसे दी जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में शुभम राय, रोहित पांडेय, वाई त्रिपाठी, मनोज पाठक व प्रमोद कुमार शामिल थे.
एचइसी वेलनेस सेंटर में नहीं मिल रही आवश्यक दवा
एचइसी वेलनेस सेंटर की हालत इन दिनों खराब है. यहां आने वाले कर्मियों को आवश्यक दवा भी नहीं मिल रही है. इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कर्मियों को बुखार, सर्दी, ब्लड प्रेशर, शुगर की दवा नहीं मिल रही है. वहीं, जांच की व्यवस्था भी बंद कर दी गयी है. कर्मियों को निजी जांच घर से जांच करानी पड़ रही है. हटिया कामगार यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा कि अस्पताल में चिकित्सक भी नदारत रहते हैं. शाम पांच बजे के बाद एक भी चिकित्सक नहीं रहते हैं. छोटी-मोटी चोट लगने पर सेंटर में ड्रेसिंग भी नहीं होती है. प्रबंधन जब तक वेलनेस सेंटर की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं करता है, तब तक कर्मियों व सेवानिवृत्त कर्मियों को एचइसी पारस अस्पताल में इलाज की नि:शुल्क व्यवस्था की जाये. वहीं, दवाओं के बिल का भुगतान शीघ्र किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है