रांची.
इडीएस सुपर डिवीजन क्रिकेट में मेकन स्पोर्टिंग क्लब ने हेहल स्पोर्टिंग को 21 रन से हराया. मेकन ग्राउंड में मेकन स्पोर्टिंग क्लब ने सात विकेट पर 221 रन बनाये. टीम के लिए सिद्धांत ने 57, सत्यम ने 49 रन बनाये. जवाब में हेहल स्पोर्टिंग नौ विकेट पर 200 रन ही बना सका. मेकन स्पोर्टिंग क्लब : 7/221 रन (सिद्धांत 57, सत्यम 49, अनिर्बान 26, राजू 21, विशाल 2 व श्रवण 4 विकेट). हेहल स्पोर्टिंग : 9/200 रन (श्रवण 45, राकेश 46, सत्यम 35, साहिल 25, गौरव 3 और अनुज 4 विकेट).गैलेक्सी ने जस्टिस येलो को हराया
रांची. गैलेक्सी सीए ने लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन क्रिकेट में शुक्रवार को जस्टिस येलो को 163 रन से हराया. गैलेक्सी सीए ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 28.4 ओवर में 254 रन बना कर आउट हो गयी शाहिद (116) ने शतक जड़ा. जवाब में जस्टिस येलो 91 रन पर आउट हो गया. गैलेक्सी के विवेक ने पांच विकेट लिये. गैलेक्सी सीए : 254 रन (शाहिद 116, जुनैद 34, हिमांशु 26, सूरज व अमन 3-3, आसिफ 2 विकेट). जस्टिस येलो : 91 रन (सूरज 17, दीपांशु 16, विवेक 5 व हिमांशु 2 विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है