प्रभात खबर और सनराइज मसाले की ओर से ओरमांझी में सनराइज सुपरहिट शाम
रांची-ओरमांझी. प्रभात खबर और सनराइज मसाले के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ओरमांझी, शंकर चौक स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सनराइज सुपरहिट शाम का आयोजन किया गया. सनराइज सुपरहिट शाम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. गायक इमरान द्वारा प्रतिभागिता का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया. महिला और बच्चों के लिए कई प्रतियाेगिताएं थीं, जिसमें सभी ने जमकर मस्ती की. बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता था. वहीं, महिलाओं ने कई इवेंट में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखायी. महिलाओं के बीच पासिंग द बॉल प्रतियोगिता हुई, जिसका महिलाओं ने खूब आनंद लिया. इसके अलावा बैलून फोड़ो प्रतियोगिता और बच्चों के बीच क्वाइन बाइलेंसिंग का आयोजन हुआ. म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में पिंकी मेहता विजेता रहीं. पासिंग द बॉल में प्रथम सोनी कुमारी, द्वितीय पूजा देवी, तृतीय संध्या देवी रही. वहीं, बैलून फोड़ो प्रतियोगिता में पिंकी मेहता और क्वाइन बैलेंस प्रतियोगिता में बालवीर विजयी रही. इधर, बैट बॉल बैलेंसिंग में अनिकेत ने बाजी मारी. डांस एंड फ्रिज में राधिका और ड्राइंग में रानी कुमारी, आरुषि, श्रेया अव्वल रहे. क्विज प्रतियोगिता में अकलू बड़ाइक, पिंकी मेहता, सुषमा देवी सफल रही. सभी विजेताओं को ओरमांझी के समाजसेवी सत्यनारायण तिवारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

