रांची.
कटक में 27 मार्च से होनेवाली 25वीं राष्ट्रीय सब जूनियर तलवारबाजी में भाग लेनेवाली झारखंड टीम मंगलवार को कटक रवाना हुई. चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली 17 सदस्यीय टीम में इशांत, अभिराज, सक्षम, सिमी, वंदना, नव्या, आयुषि, तनु, सफक, अनीता, सृष्टि (सभी रांची), साहिल कुजूर, ऋषि राज, खुशी कुमार, समृद्धि पांडेय (चारों रामगढ़), अर्जुन मुंडा (हजारीबाग) और कल्पना उरांव (लोहरदगा) शामिल हैं. रोहन और सोनिया हांसदा को क्रमश: बालक और बालिका टीम का कोच, जबकि सुमित पासवान को मैनेजर बनाया गया है. खिलाड़ियों के चयन पर झारखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद, महासचिव जयकुमार सिन्हा, चेयरमैन राजीव कुमार बिट्टू, कार्यकारी अध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर, उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह, दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष करमबीर उरांव, सहसचिव राकेश कुमार मिश्रा, रामाशीष सिंह, कोच प्रेम उदय बेक, रामाशीष सिंह, रवि रंजन, नितेश, मोतीलाल ने उनको बधाई व शुभकामनाएं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है