मेसरा.
मनरखन महतो बीएड कॉलेज ने सामुदायिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत केदल पंचायत में सतर्क रहें सुरक्षित रहें विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. जिसमें ग्रामीणों को सुरक्षा, जागरूकता व सतर्कता के प्रति सजग किया गया. दैनिक जीवन से जुड़े विभिन्न सामाजिक व सुरक्षा संबंधी मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया. मुख्य अतिथि कॉलेज के अध्यक्ष ने कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है, जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक हो. निदेशक मनोज कुमार महतो ने कहा कि नाट्य प्रस्तुति मनोरंजन का माध्यम ही नहीं, बल्कि लोगों में सुरक्षा संबंधी व्यावहारिक परिवर्तनों को प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम है. प्राचार्य ने कहा कि उक्त कॉलेज समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रतिबद्ध है. मौके पर ट्रस्टी विरेन्द्रनाथ ओहदार, खुशबू सिंह, कृति काजल, प्रबंधक मुकेश कुमार, मीना कुमारी, पूनम कुमारी व प्रशिक्षु मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

