15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राय स्टेशन पर संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू

राय स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन का लोगों ने किया स्वागत

प्रतिनिधि, पिपरवार.

सात वर्ष की लंबी प्रतीक्षा के बाद गुरुवार को संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का राय स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया. रात्रि में जैसे ही जम्मू की ओर जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18309 राय स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर रुकी, कोयलांचल के लोगों ने चालक दल को माला पहना कर व मिठाई खिला कर स्वागत किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ जिंदाबाद के नारे लगाये. स्टेशन पर दो मिनट रुकने के बाद कांके के पूर्व विधायक समरी लाल व रेल अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. इससे पूर्व स्टेशन में ही एक आमसभा का आयोजन किया गया. इसमें ट्रेन के ठहराव को लेकर अहम भूमिका निभाने वाले लोगों के प्रति आभार प्रकट किया गया. पूर्व विधायक समरी लाल ने कहा कि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री कोयलांचल के लोगों की मांगों को लेकर काफी गंभीर हैं. कहा कि राय स्टेशन पर टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन की सातों दिन ठहराव के लिए संजय सेठ प्रयासरत हैं. जानकारी के अनुसार कोरोना काल के पूर्व राय स्टेशन पर टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का सातों दिन ठहराव होता था. वर्तमान में रेलवे सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को दिल्ली की ओर जानेवाली संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18309 का रात्रि 9:28 बजे और मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को सुबह 4:22 बजे संबलपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 18310 का समय सुनिश्चित किया है. सभा का संचालन टीआइ उमेश कुमार ने किया. मौके पर स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार, एसके चौधरी, रवींद्र कुमार सिंह, रीना देवी, फूलेश्वर महतो, संजय सिंह, धीरेंद्र कुमार शर्मा, सुनील प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, राजू गुप्ता, सुनील केसरी, जगजीत सिंह आदि उपस्थित थे.

राय स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन का लोगों ने किया स्वागत

पूर्व कांके विधायक व रेलवे अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को किया रवानाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel